Thursday, July 22, 2010

Boulevard Of A Broken Heart

टूटे दिल का पथ
किसी का दिल टूट जाए तो कैसा लगता है ?

आजकल ज़िन्दगी कुछ बदली सी लगती है. रात में अचानक नींद टूट जाती है. कई दिनों से ऐसा ही हो रहा है. मुझेदोस्त लोग बोलते हैं this is called insomnia. Some others term is as 'Heart Burn'. I prefer to call it ' PAIN'. मैं जानता हूँ की टेंशन की वजह से ऐसा होता है क्यूंकि पहले कभी ऐसा नही हुआ. पर मैं ये भी जानता हूँकी मैं ऐसा कुछ गलत नही कर रहा जो मेरे साथ ऐसा हो रहा है. पर कहीं न कहीं ऐसा लगता है की मैंने उस इंसानसे इतना Attach हो कर बहुत गलत किया. मैं हमेशा मानता था की
प्यार में Logic नही Magic होता है.दिल होता भले ही Left में है, पर हमेशा Right होता है.

पर इसमें बहुत दुःख होता है यारों. अपने को इतना दुखी देख के खुद पे ही तरस आता है. But you know what? दुःख is different. प्यार में दुःख नही होता. प्यार में दर्द होता है. बेंतेहान दर्द. काश मैं इस चक्कर में कभी पड़ता ही नही. मुझे इस बात का बहुत खेद है की ये सब शुरू ही क्यूँ हुआ. Now we can't live with them, we can't live without them.
मुझे लगता है अगर उसने मुझसे बात न की तो मुझे पूरी ज़िन्दगी रोना पड़ेगा. पर लाख टके का सवाल ये है की जब हमेशा ही प्यार में इतना दर्द होता है तो लोग इस चक्कर में पड़ते ही क्यूँ है? वैसे पता तो मुझे भी नही पर लोगों को बस ख़ुशी नज़र आती है शायद से.कोई इंसान आपको पसंद हो और अगर वो भी आपको पसंद करने लग जाए - उस time इस दर्द के बारे में कुछ नही सोचते आप बस बहुत involve हो जाते हो. और मैं तो सच में बहुत Emotional हूँ यारों. जो जितना ज्यादा Feel करता है उसे उतना ज्यादा दर्द होता है. मगर अपने बारे में 1 बात मै यकीन से कह सकता हूँ. Life में भले हीकितना भी दर्द हो, खुद को कभी Vulnerable नही होने दूंगा.कभी - 2 मेरा मन करता है कि इस सबसे अच्छा तो मुझे कुछ हो ही जाए. पर मेरे अन्दर से कोई आवाज़ बोलती है- 'मै थप्पड़ मारूंगा ऐसी फालतू बात की तो '. Obviously मै ऐसा कुछ भी नही करूँगा क्यूंकि मुझे दिखता है कि I am lucky to have so many well-wishers जो मेरा ध्यान रखते हैं. पर जब इतना रोता हूँ कि रात को सो ही नही पाता तो सच में अपने लिए बहुत बुरा लगता है. कैसी Life हो गयी है मेरी - कभी मै इतना खुश रहता था और अब ये सब - मुझसे सच में नही झेला जाता. हर दिन मै कैसे काटता हूँ मुझे ही पता है. मै बहुत कोशिश करता हूँ दिन भर involved रहता हूँ पर रात को बहुत दिक्कत हो जाती है.Although I want only beautiful Sunshine in life,But life is not like that - there is also Rain.मै अपनी smile को miss करता हूँ. मेरी हंसी को ही किसी कि नज़र लग गयी हो जैसे.
Everyone wants Happiness no one wants PAIN,
but Sunshine is worthless without a little Rain.

I assure myself that I will come out of it alive and then this will make me stronger. And the next time I do smile - a genuine Smile - I will cherish it more than ever.

I always remember this : 

What Doesn't KILL me, Makes me STRONGER.
मै खुद चाहता हूँ कि मै खुश रहूँ. लेकिन इस चीज़ में 1 इंसान से मुझे मदद मिल सकती है. अगर वो मुझे छोड़ देगा तो यह होना quite impossible है. पर मै जानता हूँ कि मुझे गलती लग रही है. हम अपनी life में किस हद तक लाचार हो जाते हैं ये हम पर ही depend करता है. दोस्तों मै भले ही कितने भी दर्द में हूँ पर आप सब 1 बात याद रखना. And do remember this always because this is the
CRUX OF LIFE:khud se bhi mil na sako itne paas mat hona.
ishq to karna magar devdas mat hona.
dekhna - chahnaa - maangnaa ya kho dena,
ye sab khel haininmein udaas mat hona.
हालांकि ये चीज़ implement करना बहुत मुश्किल है. पर यही है Right Choice. और ऐसा इसलिए क्यूंकि When you really love someone, True Love comes with Ultimate Strength. When you feel the power of LOVE flowing through your veins, you feel empowered to accomplish anything in your life. उस समय बस एक ही बात मन में आती है :
इस धरती से उस अम्बर तक - 2 ही चीज़ गज़ब कि हैं :
1
तो तेरा भोलापन है,
1
मेरा दीवानापन.

दोस्तों अगर आपमें से किसी को ऐसा लगता है कि आप में इतनी हिम्मत नही है then you are severely underestimating yourself. Sentimental होने का मतलब weak होना कतई नही है. हमारे sentiments ही हमारी POWER हैं and they are the driving force of this world. अगर आपको लगता है कि आप कमज़ोर हैं क्यूंकि आप लोगों के सामने रो देते हैं, तो ये बात समझ लीजिये : रोने से दिल का दर्द बहार आ जाता है और ज्यादा दर्द सहने कि शक्ति मिलती है. Always remember that there are people who care for you and you can always share your PAIN with them.

मै लाचार नही हूँ. I am passing through a bad phase of my life. इस अँधेरी रात के बाद जब सुबह कि पहली लालिमा मेरा स्वागत करेगी तो मेरी सारी लाचारी दूर हो जाएगी. वैसे तो ये शेर-ओ-शायरी फालतू कि बातें हैं. असली चीज़ है अपना ध्यान Divert करना. अरे यारों - हंसो हँसायो मौज मनाओ :). मुझे पता है वैसे सबको सोते हुए ही ज्यादा दिक्कत आती है. आप जानते हैं मेरे 1 दोस्त के साथ क्या हुआ था?
उन दिनों उसकी रातों कि नींद उड़ गयी थी और दिन में ही वो थोडा सो लिया करता था. 1 दिन जब वो दिन में सोरहा था तो मैं उसे लंच के लिए उठाने गया.
ME: bhai lunch kar le.
HE: हैं क्या ? (वो अभी भी नींद में था)
ME : भाई खाने नही चलना क्या ?
HE: नही मुझे TANGO नही सीखना. मुझे नाचना ही नही है.
मुझे बाद में समझ आया बेचारा नींद में बड़बड़ा रहा था. वो खुशनसीब था उसके पास दर्द बांटने के लिए दोस्त थे. But I am also lucky to have a family with whom I can share everything. I share my joys and sorrows alike. They support me in my thick and thin. Anyways .. अपनी family कि बातें फिर कभी करेंगे.
And yeah .. if you are looking for a way to come out of a similar situation, then here is my suggestion.

agar khud ke dil ki chubhan kum karni hai
to auron ke pair ka kaanta nikaal kar dekho.
zindagi mein bahut sukoon payoge.

PS: If you think this is not my story, you may be not be wrong.


Disclaimer: This post is only intended to release some suppressed thoughts of people in agony. It is in no way responsible for the quality or authenticity of the a fore mentioned content.



Acknowledgments: The various one - liners and quotes mentioned in the post are not my own creation.
Source: Internet and Kumar Vishwas